उदित वाणी, जमशेदपुर: ईद का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. लोग नए कपड़ों, सेवइयों और अन्य खाने-पीने की चीजों की खरीददारी में व्यस्त हैं. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. इस बार कपड़ों के नए ट्रेंड बाजार में आए हैं, वहीं सेवइयों और अन्य मिठाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
नए फैशन के कपड़े कर रहे आकर्षित
इस बार ईद के लिए बाजार में कई तरह के ट्रेंडी कपड़े उपलब्ध हैं. पुरुषों में पाकिस्तानी कुर्ता-पायजामा, लखनवी चिकनकारी कुर्ते, डिजाइनर पठानी सूट और इंडो-वेस्टर्न शेरवानी की जबरदस्त मांग है. यही नहीं KVC Bistupur में फिल्म सिकंदर में सलमान खान द्वारा पहने गये पायजामा-कूर्ते की मांग भी काफी है. महिलाओं के लिए Nu-York कमानी सेण्टर में अनारकली सूट, शरारा-गरारा सेट, लॉन्ग गाउन, पलाज़ो सूट और हिजाब स्टाइल ड्रेसेस खूब बिक रही हैं. बच्चों के लिए भी आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं, जिनमें किड्स पठानी सूट और फ्रॉक गाउन ज्यादा लोकप्रिय हैं.
कीमत में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी
इस साल कपड़ों की कीमतों में 10-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. सामान्य कुर्ता-पायजामा एक हजार से तीन हजार के बीच मिल रहा है, जबकि डिजाइनर कुर्ते और पठानी सूट 2500-7000 तक बिक रहे हैं. महिलाओं के अनारकली सूट और शरारा सेट 2500-8000 तक मिल रहे हैं, वहीं बच्चों के कपड़े 800-3000 तक उपलब्ध हैं.
सेवइयों और मिठाइयों की खरीददारी
ईद पर मीठे पकवानों की खास अहमियत होती है, खासकर सेवई, शीर खुरमा और फिरनी जैसे पकवानों की. बाजार में रोस्टेड सेवई, नॉर्मल सेवई, मुंहफली वाली सेवई और स्पेशल शाही सेवई की काफी मांग है. सेवई के दाम में इस बार 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सामान्य सेवई 80-120 प्रति किलो मिल रही है, जबकि शाही सेवई 200-350 प्रति किलो तक बिक रही है. शक्कर, दूध और मेवों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे मिठाइयों की लागत बढ़ गई है.
ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामग्री की कीमतों में उछाल
ईद के खास पकवानों में इस्तेमाल होने वाले काजू, बादाम, पिस्ता और खजूर के दाम भी इस बार बढ़े हैं.काजू 800-1000 रूपए प्रति किलो, बादाम 900-1100 रूपए प्रति किलो, पिस्ता 1400-1600 प्रति किलो और खजूर 300-800 रूपए प्रति किलो मिल रहा है. इसके अलावा दूध 60-70 प्रति लीटर, शक्कर 45-55 प्रति किलो और देसी घी 600-900 प्रति किलो बिक रहा है.
बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रमुख बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे. ईद को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि कपड़े और खाद्य सामग्री के दाम बढ़े हैं, फिर भी लोग खरीदारी करने से पीछे नहीं हट रहे. बाजारों में उमड़ी भीड़ और दुकानों पर बढ़ी रौनक साफ दर्शाती है कि लोग इस खास त्योहार को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाने के लिए तैयार हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।