उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के 3 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 11 तक के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
कौन से विद्यालयों में होंगे नामांकन?
यह नामांकन तीन प्रमुख विद्यालयों में किया जाएगा:
1. उत्क्रमित +2 बालिका उच्च विद्यालय, साकची, जमशेदपुर (कक्षा 6 से 11 तक)
2. बी०वी०एम० +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर (कक्षा 9 से 11 तक)
3. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुन्दरनगर, जमशेदपुर (आवासीय विद्यालय, केवल बालिकाओं के लिए, कक्षा 6)
आवेदन करने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि
इच्छुक आवेदक और उनके अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या संबंधित विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरकर इसे 10 फरवरी 2025 यानि कल तक संबंधित विद्यालय में स्वयं या डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है. आवेदन के लिए वेबसाइट: https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/studentAdmission पर उपलब्ध है.
प्रवेश परीक्षा और कक्षाएं शुरू होने की तारीख
नामांकन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी, जो 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।