उदित वाणी चांडिल: रांची लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में पूरे ईचागढ़ विधानसभा के चारों प्रखण्ड ईचागढ़, नीमडीह, कुकड़ू और चांडिल के एनडीए समर्थकों ने भारी उत्साह के साथ बाइक रैली निकालकर गांव-गांव, गली-गली घूम कर लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया. इस दौरान बाइक रैली में सामिल हुए नेता और कार्यकर्ता ने अपने प्रत्याशी संजय सेठ के लिए जोर सोर से मतदान करने की अपील करते हुए भी नजर आए. इसी क्रम में चांडिल के आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का शुभारम्भ रेलवे बायपास के समीप मठिया परिसर में स्थित मैदान से की जो पुरे चांडिल बाजार का भ्रमण करते हुए लेंगडीह तक गई, लेंगडीह से वापस लौट कर सभी गली मोहल्ले का भ्रमण करने के पश्चात् मुख्य सड़क होते हुए चिलगु की ओर बढ़े. इस दौरान लोग नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, संजय सेठ जिंदाबन्द, बीजेपी जिन्दाबाद, आजसू पार्टी जिन्दाबाद, सुदेश महतो जिन्दाबाद का नारा जोर सोर से लगाते दिखे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने ईचागढ़ में जो विकास की गंगा बहाई है, उससे यहां के लोग काफी प्रभावित हैं. ईचागढ़ की जनता इस बार भी एनडीए के प्रत्याशी को सदन में भेजकर मोदी के 400 पार के नारा को सार्थक करेंगे. रैली में विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई, विशाल चौधरी, रामकृष्ण महतो, खगेन महतो, दिवाकर सिंह,राजेश दत्ता, प्रभात पोद्दार, संदीप मंडल, चुनु साव, मदन प्रमाणिक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।