सोनारी में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, सारा समान खाक
उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत बुधराम मोहल्ला निवासी रीता देवी के घर पर अचानक आग लग गई. घटना के वक्त वो घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी. घटना की सूचना रीता की जेठानी ने उसे फोन पर दी. सूचना पाकर वह भागती हुई घर पहुंची. इधर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया पर तब तक घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था.
रीता ने बताया कि इस घटना से कुल 50 से 60 हजार का नुकसान हो गया है.
एनएच पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत
एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी के पास एनएच33 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक बड़ाबांकी से टेल्को जाने वाली सड़क से एनएच पर उतरकर घाटशिला की ओर जा रहा था. हाइवे पर आते ही घाटशिला की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक का चक्का चालक के सिर पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
आस्ता घाटी के पास पिकअप वैन पलटने से 35 मजदूर घायल
डुमरिया की आस्ता घाटी में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलट जाने से 35 लोग घायल हो गये. ये सभी मजदूरी का काम करते हैं, जो पिकअप में बैठ कर खेती के काम के लिए जा रहे थे. घायलों में कई महिला मजदूर भी हैं. सभी घायलोंं को इलाज के लिए डुमरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो महिला मजदूरों को लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल रायमुनि हेंब्रम ने बताया कि सभी घायल मजदूर चिंगडा के रहनेवाले हैं. वे खेती का काम करने के लिए हंडिय़ान गांव जा रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया.
ड्यूटी के दौरान मिर्गी का दौरा पडऩे से गिरा जवान, घायल
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा हवलदार जुवेल सिंह अचानक मिर्गी का दौरा पडऩे से जमीन पर गिरकर घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जुवेल सिंह को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
जुवेल सिंह गोलमुरी पुलिस लाइन में रहता है. बताया जाता है कि वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा था तभी उसे अचानक मिर्गी का दौरा आया और वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया.
छिनतई करना छोड़ दें या जेल जाने को रहें तैयार: एसएसपी
शहर में बढ़ रही छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में एक विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी, थानेदार और एसआई मौजूद रहे. उन्होंने हर थाना में पूर्व में हुई छिनतई की घटनाओं का विश्लेषण किया और आवश्यक निर्देश भी दिये.
इस दौरान छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए एक प्लान भी बनाया गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बैठक विशेषकर छिनतई की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को लेकर ही आयोजित की गई थी. उन्होंने छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चेताया है कि वे ऐसा करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें.
छिनतई का काम छोड़ सादा जीवन व्यतीत करें. उन्होंने कहा कि छिनतई को रोकने के लिए अब पुलिस को जो भी करना पड़े वह करने के लिए तैयार है. बैठक में सिर्फ छिनतई को लेकर ही बात की गयी.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
जमीन विवाद में कर दी थी भाई की हत्या, चार गिरफ्तार
धातकीडीह फायरिंग मामले में नशेड़ी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
धातकीडीह फायरिंग मामले में नशेड़ी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।