हथियार जब्त कर रद्द किया जाएगा लाइंसेस,घायल प्रवेश की स्थिति में नहीं हुआ अभी तक सुधार
उदित वाणी जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लांट बस्ती में फायरिंग के मामले में पुलिस ने जेएमएम नेता सत्यनारायण गौड़ उर्फ सत्तू गौड़, उसके बेटे मोहित गौड़ और भतिजे हरिकिशन गौड़ को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 12 बोर की दो नाली बंदूक, 5 जिंदा कारतूस, 7 खोखा, दो तरवार और दो कार भी जब्त की है. मामले में आरोपी ऋषिराज सिंह फरार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें एक प्राथमिकी प्रदीप मल्लिक के बयान पर सत्यनारायण गौड़, मोहित गौड़, हरिकिशन गौड़ और ऋषिराज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि दुसरी प्राथमिकी सुरेश साहू के बयान पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया है. इधर, घटना के बाद से पुलिस ने लाईसेंसी हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है वहीं घायल प्रवेश की भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. टीएमएच के आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. बता दे कि शुक्रवार दोपहर ईस्ट प्लांट बस्ती में रैश ड्राइविंग को लेकर सत्यनारयण गौड़ के बेटे मोहित को स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. यहां से विवाद शुरु हुआ जिसके बाद सत्यनारायण गौड़ ने दो नाली बंदूक निकाली और फायरिंग शुरु कर दी. गोली प्रवेश के सिर पर जा लगी. घटना के बाद लोगों ने उसे टीएमएम में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।