उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक कौंसिल [जैक] की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर बदलाव करने का अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
जिसके तहत जैक द्वारा बर्ष 2023 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडियट बोर्ड समेत 8वीं, 9वीं व 11वीं की परीक्षायें दो टर्म के बजाय एक ही टर्म में आयोजित किये जायेंगे.
उक्त परीक्षायें ओएमआर सीट व उत्तर पुस्तिका दोनों माध्यमों से आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर गुरूवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने विभागीय सचिव व जैक अध्यक्ष के साथ अपने आवास पर बैठक करके उक्त महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
बताया गया कि इसकों लेकर स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही अधिसूचना निर्गत करते हुए इसकी कॉपी जैक को भेज दिया जायेगा. ज्ञात हों कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले दो टर्म की परीक्षा लेने के निर्देश दिये गये थे.
जिसके तहत पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर माह में होनी थी। जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा अगले साल अप्रैल माह में आयोजित किया जाना था. लेकिन विभागीय मंत्री द्वारा अब जैक व विभागीय अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की गई.
जिसमें विद्यार्थियों के हितों के अलावा सीबीएसई समेत दूसरे बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर भी विचार किया गया और परीक्षायें एक ही पैटर्न में आयोजित करने का फैसला लिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।