जमशेदपुर में हीरो ऑप्टिमा की डिमांड सबसे ज्यादा
जमशेदपुर में जयश्री हीरो का सर्विस सेंटर होने का अतिरिक्त लाभ
उदित वाणी, जमशेदपुर: पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लोगों की पंसद बनता जा रहा है. ईवी को लंबे समय में लागत प्रभावी भी माना जाता है. पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली नियमित वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों के रखरखाव की लागत कम होती है.
जमशेदपुर में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर दौडऩे लगी है. वाहनों के बेड़े में ईवी की भी अब गिनती होने लगी है. ईवी के नए लुक और स्टाइल अब पेट्रोल के वाहनों की बराबरी करने लगे है. कई तरह के अन्य फीचर्स भी ऐसे हैं जो पेट्रोल वाहनों से ईवी को अलग दिखाते हैं. जमशेदपुर में पिछले दो सालों में ईवी बढ़े है.
बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस दौर में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता एवं मांग तेज़ी से बढ़ रही है. हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी ने सबसे अधिक वैरिएंट एवं मॉडल्स बाजार में उतारे हैं. इसके प्रमुख मॉडल ऑप्टिमा, फोटोन, एट्रिया, एनवाईएक्स आदि हैं.
जमशेदपुर में ऑप्टिमा की डिमांड सबसे ज्यादा है. शहर में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की जबरर्दस्त मांग को देखते हुए तथा ग्राहकों को उनके एरिया में ही हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जयश्री मोटर्स ने अपने आदित्यपुर स्थित हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम के साथ मानगो 15 नम्बर रोड के पास (नेचर पार्क पारडीह के सामने) दो हजार वर्गफीट क्षेत्र में भव्य शोरूम खोला है.
साकची, कालीमाटी रोड स्थित हीरा लॉज की बिल्डिंग में भी शोरूम का शुभारम्भ किया गया है. जयश्री मोटर्स के प्रोपराइटर मुकुल दुदानी ने बताया कि आगामी धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग एवं खरीदारी पर ग्राहकों को आकर्षक एवं निश्चित उपहार एवं डिस्काउंट दिया जायेगा.
हीरो इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी देश की सबसे विश्वसनीय एवं अनुभवी कम्पनी है. हीरो इलेक्ट्रिक के सभी मॉडल विश्वस्तरीय हैं. हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी वाहन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करती है. शहर में ही जयश्री हीरो का सर्विस सेंटर भी है जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर सब्सिडी
केन्द्र सरकार के द्वारा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर भारी सब्सिडी दी जा रही है. जयश्री मोटर्स सब्सिडी की पूरी रकम का लाभ ग्राहकों को दे रहा है. धनतेरस के अवसर पर जयश्री मोटर्स के आदित्यपुर, मानगो एवं साकची स्थित शोरूम में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सभी मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है जिसका लाभ शहर के ग्राहक भी जमकर उठा रहे हैं.
घर पर हो जाता है चार्ज
ईवी घर पर ही चार्ज हो जाएगा. शहरी क्षेत्र में आने-जाने के लिए बैटरी का बैकअप भी पर्याप्त है. एक बार फुल चार्ज में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 80-100 किमी तक आसानी से चल जाता है. नए और अपडेट आ रहे मॉडल में बैटरी को और बेहतर बनाया जा रहा है.
धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धनतेरस के लिए बुकिंग हो रही है. जयश्री मोटर्स के प्रोपराइटर मुकुल दुदानी का कहना है कि प्रतिदिन लोग शोरूम आ रहे हैं और इसकी खूबियां पंसद आने पर बुकिंग भी करवाई जा रही है. इन दिनों अधिकांश लोग बुकिंग करवाने के साथ धनतेरस पर डिलीवरी चाहते हैं.
जयश्री मोटस- हीरो इलेक्ट्रिक के शोरूम
# आदित्यपुर
# मानगो, पारडीह नेचर पार्क के सामने
# साकची, कालीमाटी रोड
प्रमुख मॉडल
ऑप्टिमा, फोटोन, एट्रिया, एनवाईएक्स
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कमी नहीं होने देगी हीरो इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती बिक्री को देखते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां टू-व्हीलर ईवी में और अधिक इंवेस्टमेंट कर रही हैं. अब हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में 1,200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष मेगा इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण केंद्र स्थापित करेगी.
प्रस्तावित इकाई 170 एकड़ में सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित होगी और 2023 के अंत तक उत्पादन शुरू होगा. प्रस्तावित में संयंत्र हीरो इलेक्ट्रिक सभी मौजूदा और आगामी हीरो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।