उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 8 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि ग्रह से जीवन पर्यन्त प्रभाव रहेंगे. आप आकर्षक प्रतिभा के धनी होंगे. आपका स्वभाव परिवर्तनशील रहेगा. आपके कार्यों में आलस्य की भावना नहीं रहेगी. आपकी महत्वाकांक्षाएँ काफी ऊँची रहेगी. आप सहज ही कुछ प्राप्त नहीं कर पायेंगे. आपका जीवन संघर्ष के बाद निखार पर रहेगा. आप अनुशासन के प्रति कठोर रूख अपनायेंगे. जरा-सा आलस्य आपके बनी-बनाई योजना पर पानी फेर देगा. जनसम्पर्क आपका श्रेष्ठ रहेगा. धार्मिक-आध्यात्मिक कृत्यों की ओर झुकाव अधिक रहेगा. क्रोध की स्थिति में अपना अहित कर लेंगे. आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी. आप दयालु भी होंगे. परेशानी की स्थिति में अपने इष्ट देवी देवता की अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में हरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें. काले रंग की वस्तु का दान करें. काली रुमाल एवं पेन अपने पास रखें. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Indian cricket player)
08 फ़रवरी, 1963
जगजीत सिंह (Indian Ghazal singer, songwriter and musician)
08 फ़रवरी, 1941
- मन्त्र : ॐ शं शनैश्चराय नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 8, 17, 26
- अंक : 2, 4, 6, 7
- मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
- वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
- रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
- जन्मरत्न : नीलम
- उपरत्न : नीली
- जड़ी : लाल चन्दन की जड़
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।