उदित वाणी, जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत द्वारा आज विद्यापतिनगर, लोहरा बस्ती स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब अध्यक्ष भरत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में केयर नेत्रम आई अस्पताल, आदित्यपुर के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं.
विशेषज्ञों ने की 108 लोगों की जांच
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णा, डॉक्टर मधु और दानिश जी की टीम ने कुल 108 स्थानीय लोगों के नेत्रों की जांच की. महिला, पुरुष और बच्चों ने बड़ी संख्या में इस सेवा का लाभ उठाया. शिविर में आंखों की सामान्य जांच से लेकर आवश्यक सलाह तक दी गई. इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा बच्चों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए. यह पहल न सिर्फ नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में थी, बल्कि यह स्थानीय बच्चों की दृष्टि सुधार में सहायक भी सिद्ध होगी.
कार्यक्रम में क्लब के सदस्य रहे सक्रिय
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य करन गोराई, राजू गोराई, आकाश रजक, सौरभ घटक, संजय कुमार सेन, किरण देवी, मालती देवी, भागीरथ गोराई और महेश्वर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इन सभी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई. लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है. स्वास्थ्य, शिक्षा और जनजागरूकता जैसे विषयों पर क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के प्रयास किए जाते हैं. यह आयोजन भी स्थानीय समुदाय के लिए लाभप्रद सिद्ध हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।