उदित वाणी जमशेदपुर : टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की एक बैठक डिमना स्थित संपर्क कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक डॉ पवन पांडेय ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है, लेकिन प्रबंधन को वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों का भी ध्यान रखने की जरूरत है।
कहा कि कंपनी ने वीआरएस लेने वाले कर्मियों को भरोसा दिया था कि जब मजदूरों के लिए कोई बहाली निकलेगी तब वीआरएस लेने वाले कर्मचारी पुत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने कर्मचारियों को वादे के मुताबिक 100 महीने का वेतन भी नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मंच इस पूरे मामले को लेकर श्रम विभाग से मुलाकात कर वेतन दिलाने की दिशा में पहल करेगा। इसके साथ ही नए साल में आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई। बैठक में गुरदीप सिंह, शंकर दयाल यादव, करनैल सिंह, दुर्गा प्रसाद साहु, जीत मोहन पूर्ती, सतपाल सिंह, विक्रम मांझी, आंनदो महतो आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।