उदित वाणी, जमशेदपुर: नव वर्ष के अवसर पर जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रमुख स्थलों पर फ्लैग मार्च किया. यह कदम नव वर्ष के मौके पर संभावित भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
फ्लैग मार्च के दौरान सिटी और ग्रामीण एसपी ने संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए. इस दौरान खोजी कुत्तों और अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा, “नव वर्ष के अवसर पर जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक और पर्यटक स्थलों पर आते हैं. ऐसे में पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सैलानी निर्भीक होकर अपनी खुशियां मना सकें. हमने जुबिली पार्क, डिमना लेक और अन्य शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. हर पिकनिक स्थल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही दंडाधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.”
सिटी एसपी ने सैलानियों से अपील की कि वे पुलिस के सहयोग से सुरक्षित वातावरण में नए साल का आनंद उठाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा, “ग्रामीण इलाकों में डिमना लेक, बुरूडीह डैम, गालूडीह और घाटशिला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नव वर्ष के मौके पर इन इलाकों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हमने सभी पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है. इसके साथ ही हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगातार सतर्क है. ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
सुरक्षा के तहत प्रत्येक पिकनिक स्थल पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. सैलानियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की.
सैलानियों से पुलिस प्रशाशन की अपील
पुलिस ने सैलानियों से आग्रह किया कि वे अपने साथ जरूरी दस्तावेज और आईडी प्रूफ लेकर आएं. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असुविधा की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें. सुरक्षा व्यवस्था को देखकर सैलानी निश्चिंत और उत्साहित नजर आए. उनका कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ निडर होकर नए साल का जश्न मना पा रहे हैं.
पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भीड़
जमशेदपुर के जुबिली पार्क, डिमना लेक, बुरूडीह डैम, मऊभंडार और घाटशिला जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हर साल हजारों लोग नव वर्ष का स्वागत करने आते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में लोग इन स्थलों पर पहुंचे.
जमशेदपुर पुलिस का यह प्रयास न केवल लोगों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार कर रहा है, बल्कि शहर की सकारात्मक छवि को भी बढ़ावा दे रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।