मिश्रा के खिलाफ दर्ज एक पुराने मामले को टेकओवर करके ईडी ने शुरू की जांच
उदित वाणी, रांची: ईडी द्वारा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई हैं. जिसके तहत ईडी द्वारा मिश्रा के खिलाफ 22 जून 2020 को साहिबगंज जिले के बड़हरवा थाने में दर्ज एफआइआर को टेकओवर करके प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा बड़हरवा थाने में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पाकुड़ जिले के ठेकेदार शंभू नंदन भगत को जान से मारने की धमकी देने और साहेबगंज के बड़हरवा हाट बाजार बंदोबस्ती के साथ टोल कलेक्शन टेंडर नहीं भरने देने के मामले में पूर्व में मिश्रा के खिलाफ उक्त प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब ईडी ने नये सिरे से शंभू नंदन का बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है. जिसमें शंभू ने बयान दिया है कि उन्हें पंकज मिश्रा द्वारा लगातार फोन पर धमकी दी जा रही थी.
ईडी द्वारा शंभू नंदन का बयान दर्ज करने के बाद उनके मोबाइल फोन की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भी भेज दिया गया है. ताकि बातचीत के कई महत्वपूर्ण अंश व डाटा निकाला जा सके. बताया गया है कि इसके अलावा ईडी द्वारा मामले में बडऱहवा नगर पंचायत ऑफिस के सीसीटीवी फूटेज भी निकाल लिया गया है. जिसे 18 सीडी में कनवर्ट किया गया है. ताकि मनी लाउंड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा पर शिकंजा कसा जा सके.
बताया गया है कि पंकज मिश्रा के साथ-साथ कांग्रेस कोटे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पर भी ईडी की दबिश भारी पड़ सकती है. बताया गया है कि बड़हरवा मामले में मंत्री आलमगीर आलम की भी संलिप्तता थी. बड़हरवा नगर पंचायत मामले में शंभू नंदन ने बड़हरवा पुलिस स्टेशन में पंकज मिश्रा के साथ-साथ मंत्री के खिलाफ भी भादवि की धारा 147, 149, 341, 342, 322, 379, 120 बी, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं इस प्रकरण में बड़हरवा के डीएसपी प्रमोद मिश्रा की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. उन्होंने मामले में मंत्री को क्लीनचिट दी है.
इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में राज्य के मंत्री आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा व शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस रिकॉर्ड हुई है. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी के रांची जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने इस संबंध में ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।