उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इस दौरान 70 से अधिक फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों को उठाया. उपायुक्त ने हर समस्या पर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया.
फरियादियों द्वारा प्रस्तुत समस्याएं
फरियादियों ने विभिन्न प्रकार के मुद्दों को उठाया, जिनमें भूमि विवाद, चौकीदार नियुक्ति, सरकारी आदेशों का उल्लंघन, पीवीटीजी को बंदोबस्ती में भूमि आवंटन, रेलवे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण, स्पोर्ट्स आर्म्स लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, निजी विद्यालयों में नामांकन, दुकान आवंटन आदि समस्याएं शामिल थीं. उपायुक्त ने इन समस्याओं पर शीघ्र समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.
ऑन द स्पॉट समाधान और कार्रवाई की योजना
जनता दरबार के दौरान कई आवेदनों का समाधान मौके पर ही किया गया. प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे प्रखंड कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।