the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में गुरुवार को जूलॉजी विभाग की और से विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, जूलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. स्वाति सोरेन, अशोक कुमार रवानी व डॉ. रंजीत कर्ण ने किया. स्वागत भाषण देते हुए डॉ. स्वाति सोरेन ने कहा कि जीवन में हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए.
प्रयास करते रहना ही मंजिल तक पहुंचाता है. उन्होंने सत्र के विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित किया. प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने की सीख दी.
इस अवसर पर गंगा साव को मिस फेयरवेल व हरि कृष्णा को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया, जबकि देवाशीष कुम्हार को मिस्टर फ्रेशर व मनीषा श्रीवास्तव को मिस फ्रेशर घोषित किया गया.
डॉ. रंजीत कर्ण ने इस दौरान जूलॉजी में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रैंप वॉक किया
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<