# शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त,
# पुलिस विभाग के सहयोग से नगर निकायों को लगातार अभियान चलाने का निर्देश
उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला स्तरीय विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आज डीसी विजया जाधव एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने की.
इस दौरान आगामी त्यौहार होली, शब-ए-बारात व हिन्दू नववर्ष के मौके पर जिले में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को विस्तृत चर्चा हुई. 107 एवं 116 की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया. कुछ जगहों पर नए थाना भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्धता की भी समीक्षा की गई. साथ ही पुलिस विभाग द्वारा बनाये जा वॉच टॉवर निर्माण के अधतन प्रगति की जानकारी ली गयी.
बैठक में एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, नगर निकाय पदाधिकारी संजय कुमार, सुरेश यादव, डीएमओ संजय शर्मा, डीपीआरओ रोहित कुमार, सभी सीओ, डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता
डीसी ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें तथा आवश्यक प्रशासनिक तैयारी अभी से ही शुरू कर दें. एसडीओ तथा सीओ/बीडीओ सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति के साथ बैठक करें तथा अपने खुफियातंत्र को मजबूत करें.
अपराधिक छवि वाले तत्वों पर अपनायें जीरो टॉलरेंस की नीति
एसएसपी ने सभी डीएसपी एवं थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक भी अपराधिक छवि के व्यक्ति किसी भी प्रकार से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में बाधा नहीं बनें इसे अभी से ही सुनिश्चित करें. उपद्रवी तत्वों पर नजर रखें तथा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
शहर में वेंडर फ्री जोन चिन्हित करें, अतिक्रमण हटायें
शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण नहीं होने पाये. डीसी ने कहा कि शहर के व्यस्ततम बाजारों जैसे साक्ची, बिष्टुपुर आदि में फ्री वेंडर जोन चिन्हित करें तथा अतिक्रमण को लेकर सभी नगर निकायों में कार्रवाई तेज कर दें.
उन्होने स्पष्ट कहा कि नगर निकाय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चरणबद्ध रूप से करेंगे ताकि एक बार अतिक्रमण हटने के बाद लोग दोबारा उसी जगह पर आकर ठेला, खोमचा और दुकान नहीं लगा पायें. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
नशे के विरूद्ध चलेगा जागरूकता अभियान
युवा वर्ग में नशा करने को लेकर बढ़ते क्रेज खासकर स्कूली बच्चों में ड्रग्स के सेवन के प्रति जागरूकता लाने को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
जिला प्रशासन की अगुवाई में चलने वाले इस अभियान में नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ का भी सहयोग लिया जाएगा. शहर के निजी स्कूलों में विशेषकर 10-12 वीं के बच्चों तथा स्लम एरिया को लक्ष्य कर अभियान चलाया जाएगा.
बैठक में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की समीक्षा करते हुए लगातार अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया. जिले में खनिजों के अवैध भंडारण, परिवहन एवं खनन को लेकर की गई कार्रवाई की भी गहन समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।