विद्यार्थियों ने किया ज्ञान-विस्तार
उदित वाणी,जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीवप्रया धमिराजन और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों के नेतृत्व में पुस्तक मेले का भ्रमण किया. यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के ज्ञान को समृद्ध करने और पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई.
पुस्तक मेले में शिक्षा पर फोकस
विद्यार्थियों ने मेले में विभिन्न शैक्षणिक और विकासात्मक पुस्तकों का अवलोकन किया. शिक्षा, शिक्षण विधियों और प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों पर विशेष ध्यान दिया गया. छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार कई उपयोगी पुस्तकों की खरीदारी भी की.
शिक्षकों का सक्रिय मार्गदर्शन
इस भ्रमण में प्रिंसिपल के साथ सह-प्रिंसिपल सुधा विलीप, सिस्टर पद्मा वशिष्ठ, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, और पुस्तकालय अध्यक्ष काजल महतो एवं मंजेल मुंडा ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसके अलावा शिक्षिकाओं में डॉ. सूरीना भुल्लर, अनीता कुमारी, रायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, कोंसी कुमारी, अमृता चौधरी, और बिरेंद्र पांडे उपस्थित रहे.
यह भ्रमण शिक्षा के प्रति छात्रों की जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है. ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को संवारते हैं, बल्कि उन्हें सीखने और समझने की नई दिशा भी प्रदान करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।