आ रही बाधा को दूर कराने की लगाई गुहार
उदित वाणी, जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का नया भवन डिमना स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाया जा रहा है यहां 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माणाधीन है लेकिन पड़ोस की बस्तियों के लिए कॉलेज परिसर से होकर जानेवाला रास्ता बड़ा अवरोध साबित हो रहा है.
इस रास्ते के खुला रहने के कारण इस अस्पताल के निर्माण में बाधा पहुंच रही है. इस संबंध में मेडिल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर केएन सिंह ने कॉलेज परिसर के पश्चिम में स्थित रास्ते को बंद करने की मांग उपायुक्त से की है. उन्होंने इस आशय का पत्र उपायुक्त को लिखते हुए बताया है कि पश्चिम का रास्ता स्थानीय बस्ती से होकर कॉलेज परिसर से गुजरता है.
जिसके कारण हमेशा समस्या उत्पन्न होते रहती है. उन्होंने बताया है कि इससे पूर्व 2 जुलाई 2020 को भी उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर रास्ता बंद करने की मांग की थी. परंतु उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे पूर्व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी इस रास्ते को बंद करने की मांग की थी.
इस रास्ते से असामाजिक तत्वों का भी आना-जाना लगा रहता है जिसकी वजह से कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. कई बार इसकी वजह से बाहरी लोगों से छात्र-छात्राओं की झड़प भी हो चुकी है. ऐसी घटना की वजह से कॉलेज की विधि व्यवस्था बिगडऩे का खतरा बना रहता है. प्राचार्य ने इन समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त से अविलंब इस रास्ते को बंद करने का आग्रह किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।