बच्चों के सम्पूर्ण शैक्षणिक विकास में टीचर के साथ माताओं का अहम योगदान : डॉ निधि
उदित वाणी, कांड्रा: बोलायडीह स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने नाटक और नृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वही बच्चों ने एक से बढ़ एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को रोमांचित कर दिया. नन्हें मुन्ने बच्चों ने कविता के माध्यम से झारखंड और भारत के समृद्ध दृश्य को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव शामिल हुई. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति देख सराहना की और कहा कि प्रतिभा हर बच्चे में होती है जरुरत है उसे उचित मंच देने की. डॉ निधि ने कहा कि नव ज्योति विद्या मंदिर ये काम कर रहा है. उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण शैक्षणिक विकास में टीचर के साथ माताओं का अहम योगदान होता है.
मोबाइल युग में उन्होंने अभिभवकों से आग्रह किया कि मोबाइल फोन जरूरी है लेकिन ये बीमारी न बने इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है. कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राधे श्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय नारायण श्रीवास्तव, बीडी कुंडू, एके मंडल, स्कूल की प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव, सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम का संचालन छात्र गणेश मुखी ने किया. कार्यक्रम में मुखिया सिमरन शामड़, उप मुखिया रिंटू देवी, पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंसस आरती देवी, अमरेश कुमार, वार्ड मेंबर कमल देव राय, श्रीराम अगिवाल, बिहारी गौड़ व अन्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।