- निदेशक एनईपी ने जल जीवन मिशन जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी- गांव गांव जाकर शुद्ध पेयजल के महत्व को लेकर जागरूकता लाना उद्देश्य
उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय से जल जीवन मिशन प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह ने रवाना किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर एवं जमशेदपुर तथा सभी जिला समन्वयक मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगा। ग्रामीणों को जल का संरक्षण करने के तरीकों के बारे में बताएगा।
जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जागरूकता वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व को बताने के साथ साथ विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति किये जाने के विषय मे जानकारी मुहैया कराया जाएगा ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।