उदित वाणी, जमशेदपुर: मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज ने कॉलेज के आने वाले फ्रेशर्स के लिए गुरुवार को फ्रेशर्स फिएस्टा 2022-23 का आयोजन किया। इस क्रम में रंगोली प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन, एकल गीत, समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इवेंट के बाद विद्यार्थियों को मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर, बेस्ट स्माइल, बेस्ट अटायर और मोस्ट टैलैनटेड से नवाजा गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीता जखनवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और अपनी प्रतिभा दिखाने के उनके प्रयासों की सराहना की।
इसमें मिस फ्रेशर का खिताब अंकिता मिश्रा (बीसीए), मिस्टर फ्रेशर स्नेह कुमार (बीबीए), बेस्ट अटायर प्रेरणा मन्ना (बीएससी ईडब्ल्यूएम), बेस्ट अटायर बॉयज नवीन कुमार (बीसीए) और शेख राज (बीबीए), बेस्ट स्माइल तुलिका राजहंस (बीबीए), बेस्ट स्माइल बॉय आयुष कुमार (बीसीए), बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब फलक निजाम (बीबीए) और स्नेहा प्रसाद (बीबीए) को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट काउंसिल के मेंबर्स और काउंसलर के साथ-साथ प्रज्ञा झा, अनीश रानी, अजय कुमार पाठक और शबनम अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।