उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला आजसू ने वर्तमान राज्य सरकारी की 3 वर्ष की विफलताओं पर मोर्चा खोला. पत्रकारों से बात करते हुए आजसू नेताओं ने कहा कि सरकार की विफलताओं को लेकर आजसू द्वारा आगामी दिनों में जनता के हक और अधिकार के लिए आंदोलन किया जाएगा.
पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की हेमंत सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवा ठगे गए.
मुख्यमंत्री ने एक साल में 5 लाख नौकरियां देने के वादे किए थे, लेकिन 3 साल में महज साढ़े पांच सौ नियुक्तियां हुई हैं. आजसू नेताओं ने कहा कि झारखंड से जुड़े मामलों के लेकर आजसू पार्टी गांव से लेकर शहर और पंचायत तक राज्य हित में व्यापक संघर्ष करेगी. इसकी शुरुआत आगामी 12 जनवरी 2023 से की जाएगी.
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी प्रो रविशंकर मौर्या, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, कृतिवास मंडल, धनेश कर्मकार, अशोक मंडल, विकास कौल, मनोज यादव चंद्रेश्वर पांडेय, अभय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
आजसू के आरोप
# संसाधनों की लूट मची है. नौकरी मिलने की बजाय, हाथ से नियुक्तियां निकली जा रही हैं.
# सरकार ने तीन साल में जनादेश और जनभावना का अपमान किया है.
# स्थानीय नीति को नियोजन का आधार क्यों नहीं बनाया गया. स्थानीय नीति, आरक्षण नियोजन को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट मंशा नहीं है इसलिए वह चीजों को और उलझाने का रास्ता प्रशस्त करती रही है.
# अपराध चरम पर है. महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. किसानों के हितों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं हुई.
# शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बजाय बच्चों को बिना बेसिक शिक्षा दिए पास कराना ही इनकी उपलब्धि है.
# स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बुरा है. तीन साल में इंफ्रास्ट्रक्चर का एक काम नहीं हुआ.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।