उदित वाणी जमशेदपुर : शहर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह हवाई सेवा शुरू हो गई राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए पहली फ्लाइट को रवाना किया. कोलकाता के लिए सुबह 10.15 बजे सोनारी एयरपोर्ट से हवाई जहाज ने उड़ान भरी जो 11.20 बजे कोलकाता पहुंचेगा. 9 सीट वाले इस विमान में पहले दिन सारी सीटें फुल रही. पहले दिन 9 लोगों ने कोलकाता के लिए विमान बुक किया था.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड़यन मंत्री से पायलट ट्रेनिंग अकादमी शुरू करने के लिए डी जे सी ए और डिफेंस सर्विस से एन ओ सी दिलाने में सहयोग मांगा.
केंद्रीय नागरिक उड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वी के सिंह भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए.
मौके पर मौजूद टाटा स्टील के चाणक्य चौधरी ने बताया कि यह भारत सरकार की स्कीम है. जिसके तहत इंडिया वन एयर को लाइसेंस मिला. शुरुआत अच्छी है. झारखंड सरकार से उन्हे सपोर्ट मिला है. सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है. एटीसी का पेमेंट टाटा स्टील करेगी. आने वाले दिनों ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए उड़ान की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
इंडिया वन एयर कंपनी की ओर से जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए सुविधा दी गई है. जमशेदपुर से कोलकाता के लिए 1999 और जमशेदपुर से भुवनेश्वर के लिए 2999 रुपए किराया रखा गया है. यात्री indiaoneair.com की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है या फिर एयरपोर्ट जाकर भी टिकट बुकिंग की जा सकती है.
इस बीच पता चला है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के लिए भी शुरू होगी उड़ान सेवा. जमशेदपुर से जो विमान कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा वहीं कोलकाता हुए होते हुए कुछ बिहार तक जाएगा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।