उदित वाणी, जमशेदपुर: कैबिनेट विस्तार में की भेंट
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायत खान ने रांची स्थित राजभवन में आयोजित कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर स्थिर और मजबूत सरकार के गठन के लिए बधाई दी।
विकास की नई उम्मीद
हिदायत खान ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को विकास की एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।
झारखंड के लिए शुभकामनाएं
हिदायत खान ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नई योजनाएं लागू होंगी, जिससे झारखंड के विकास को गति मिलेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।