उदित वाणी, घाटशिला : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में आज राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्णरेखा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रांची के प्रधानाचार्य विद्यासागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
मुख्य अतिथि विद्यासागर ने फार्मेसी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को फार्मेसी क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के अवसरों से अवगत कराना आवश्यक है. यह इस क्षेत्र को और अधिक प्रासंगिक बनाता है, जिससे समाज के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिल सकती है. उन्होंने सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षा और शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों की सराहना की और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया.
विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता
कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा ने इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिवस हमें फार्मेसी शिक्षा के योगदान को समझने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि सोना देवी विश्वविद्यालय अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
फार्मेसी शिक्षा में सुधार की दिशा
रजिस्ट्रार डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विश्वविद्यालय की इस दिशा में प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया, जो फार्मेसी शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है.
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें आयोजनकर्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. गुलाब सिंह आजाद, कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित थे.
फार्मेसी शिक्षा दिवस का ऐतिहासिक महत्व
यह दिवस हर वर्ष प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जिनका फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के तहत यह आयोजन हर साल किया जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।