the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला खरसवां जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तृतीय चरण की मतगणना काशीसाहू कॉलेज सरायकेला मे बनाए गए मतगणना केंद्र मे कड़ी सुरक्षा में जारी है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों को मिले मतों की स्थिति पहले चरण की गिनती के बाद इस प्रकार है मुंडाटांड पंचायत -देशागिनी मुर्मू, 135 मत व हुदू पंचायत – राजेश सरदार, 208 मत .
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<