उदित वाणी, घाटशिला: कांग्रेसी नेता सनत काल्टू चक्रवर्ती ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर ठिठुरते हुए लोगों की मदद के लिए घाटशिला में घूम-घूम कर कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया कि ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को तत्काल राहत देने के लिए कंबल वितरण के साथ-साथ चौक-चौराहों पर आलाव की व्यवस्था की जाए.
ठंड के कहर से राहत की पहल
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि इन दिनों ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और कई लोग खुले आसमान के नीचे या टूटे-फूटे घरों में रहकर जीवन बसर कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए कंबल वितरण एक जरूरी कदम है.
प्रशासन से की राहत कार्य की अपील
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि ठंड से बचाव के लिए ठंड से प्रभावित क्षेत्रों में और राहत कार्य तेज किए जाएं. घाटशिला स्टेशन परिसर, मऊभंडार सहित अन्य क्षेत्रों में आज कंबल बांटे गए.
उपस्थित लोग
इस दौरान मानव दास, प्रमोद सिंह, राजा दत्ता, विश्वनाथ प्रताप सहित कई लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।