उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत सरकार के कपड़ा और वस्त्र मंत्रालय ने देश भर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में दाखिला के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी जानकारी निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है. फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और सिचुएशन टेस्ट के आधार पर हुआ है. परीक्षा में जमशेदपुर के विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. टॉप-100 में इस साल शहर की तीन छात्राएं रही है, जो साकची स्थित एएफए की है. एएफए के निदेशक निखिल सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर रिजल्ट रहा है. कुल 25 स्टूडेन्ट्स निफ्ट की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 19 स्टूडेन्ट्स सफल रहे हैं. शहर की ममाली मिश्रा का अखिल भारतीय रैंक ग्यारहवां रहा है. 63 वें रैंक के साथ अन्वेषा पात्रा दूसरे और 76 रैंक लाने वाली लहर जैन तीसरे स्थान पर रही है. उन्होंने बताया कि कोविड के चलते इस बार क्लासरूम से ज्यादा ऑनलाइन कक्षाएं हुईं.
बैचलर ऑफ डिजाइनिंग में ढ़ाई हजार सीटें
देश भर के 16 निफ्ट के बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में ढ़ाई हजार के करीब सीटें हैं. इसमें दाखिला काउंसलिंग के आधार पर होता है. देश के अग्रणी निफ्ट में दिल्ली, बंगलुरू, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद हैं.
निफ्ट में सफल एएफए के स्टूडेन्ट्स
नाम रैंक
1. मामाली मिश्रा 11
2 अन्वेषा पात्रा 63
3 लहर जैन 76
4 श्रुति पांडा 111
5 आकाश परिदा 116
6 जिया अग्रवाल 138
7 स्मृति बेहरा 174
8 संस्कृति अग्रवाल 393
9 श्रावणी चौधरी 410
10 श्रेया वालिया 501
11 नेहा यादव 515
12 ईशानी महतो 543
13 ख्याति गांधी 553
14 प्रकृति कर्मकार 1022
15 अंजलि डे 1063
16 बापी महतो 1080
17 अनुषा के 1093
18 खुशी राज 1713
19 स्नेह सैनी 2016
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।