उदित वाणी, रांची: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस पहल के तहत राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच की जाएगी.
झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘रिम्स-2’ की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं. राज्य में 300 नए एंबुलेंस भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया बहनों को बाइक एंबुलेंस प्रदान की जाएगी ताकि वे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचा सकें. इसके साथ ही राज्य में अपना कैंसर अस्पताल स्थापित करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा, जिससे लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े और आर्थिक बोझ भी न बढ़े.
कैंसर रोकथाम के लिए प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार कैंसर की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है. सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने मोबाइल फोन के रेडिएशन के खतरे को भी रेखांकित करते हुए लोगों से सोते समय इसे सिर के पास न रखने की अपील की.
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
राज्य में 5 नए सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने की योजना है. इसके पूरा होने पर हर जिले में एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल होगा. साथ ही, 5 नए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएंगे. सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. डॉक्टरों से सेवा भावना के साथ कार्य करने का आग्रह किया गया.
सहिया बहनों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा
झारखंड सरकार राज्य की 42,000 सहिया बहनों को आधुनिक टैबलेट देने जा रही है. इससे वे स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक कुशलता से जनता तक पहुँचा सकेंगी. कैंसर मरीजों की शीघ्र पहचान और उपचार सुनिश्चित करने के लिए सहिया बहनों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क अल्ट्रासाउंड
सरकार जल्द ही झारखंडवासियों को निःशुल्क दवा और जाँच की सुविधा प्रदान करेगी. गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निजी अस्पतालों को मरीजों के परिजनों पर अनावश्यक बिल का दबाव नहीं बनाना चाहिए.
राज्यव्यापी कैंसर स्क्रीनिंग अभियान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबू इमरान ने कहा कि कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए झारखंड सरकार ने राज्यव्यापी कैंसर स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है. शुरुआती चरण में कैंसर की पहचान होने से मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है. सरकार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.
विश्व कैंसर दिवस की थीम: “यूनाइटेड बाय यूनिक”
इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम “यूनाइटेड बाय यूनिक” है, जो दर्शाती है कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर प्रयास करना आवश्यक है. कैंसर की रोकथाम और उपचार को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. स्क्रीनिंग कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी.
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. सी. के. शाही (निदेशक, प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ), सुश्री मृदु गुप्ता (सीईओ, कैपेड), विभिन्न जिलों से आईं सहिया दीदी, स्वास्थ्य कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।