उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मारपीट, लूट और रंगदारी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कलस्टर के पास जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने, उसके साथ लूटपाट करने तथा रंगदारी माँगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास कुमार राय का नाम शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से डिलीवरी ब्वॉय से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आदित्यपुर थाना कांड संख्या-22/25 दिनांक 22.01.25, धारा-134/307/308(3) बीएनएस के मामले में की गई है. घटना विगत 20 जनवरी को रात्रि लगभग 11 बजे की बतायी जाती है.
आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।