उदित वाणी आदित्यपुर : राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव 24 दिसंबर की रात 8 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 25 दिसंबर को दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति तय है।
समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह
सुबह 11 बजे मंत्री संजय यादव सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद, दोपहर 12 बजे, आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में बिहार की राजद नेत्री सीमा कुशवाहा विशिष्ट अतिथि होंगी।
शाम के कार्यक्रम
शाम 5 बजे मंत्री टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माईकल जॉन प्रेक्षागृह में शरीक होंगे। इसके बाद, शाम 7 बजे सर्किट हाउस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे और सामाजिक व मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
26 दिसंबर की धार्मिक यात्रा
26 दिसंबर को मंत्री संजय यादव आदित्यपुर-02 के जनता रो हाउस स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरेन्द्र नारायण सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, देव प्रकाश, शारदा देवी, ललन यादव, उमाशंकर राम, नसीम अंसारी, सलीम जावेद, प्रमोद गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष उदित यादव, रामानंद भक्ता, मिथिलेश कुमार झा, अवधेश कुमार, और अन्य कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।