उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मीरुडीह में निर्मित प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल माह के पहले सप्ताह में कराया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नगर निगम ने इस योजना के तहत मीरुडीह और काशीडीह में 23 ब्लॉकों में कुल 780 आवासों का निर्माण कराना है. इनमें से 4 ब्लॉकों में 120 आवास का निर्माण पूरा हो चुका है. अब शेष आवासों का विद्युतिकरण और अन्य आवश्यक कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द उनके आवास मिल सकें.
कार्य पूर्णता की दिशा में तेज कदम
मीरुडीह में बनाए जा रहे आवासों के विद्युतिकरण के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. नगर निगम ने संबंधित संवेदकों को निर्देशित किया है कि मार्च माह के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह तक सभी आवासों का हैंडओवर किया जाए.
अर्हता रखने वाले लाभुकों से अपील
नगर निगम ने उन लाभुकों से आवेदन देने की अपील की है, जो किसी कारणवश अब तक प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. निगम ने यह भी बताया कि आगामी छह महीनों में सभी पात्र लाभुकों को उनका आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।