उदित वाणी, आदित्यपुर : झारखंड चेतना मंच ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर टाटा-बक्सर ट्रेन सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से यार्ड मास्टर प्रदीप प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर के नाम संबोधित था. मंच ने 10 दिनों के भीतर माँगें पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
टर्मिनल का दर्जा और विकास कार्यों में तेजी
ज्ञापन में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी टर्मिनल का दर्जा देने की माँग की गई है. साथ ही स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का आग्रह भी किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें.
इन ट्रेनों के ठहराव की माँग
मंच ने जिन ट्रेनों के ठहराव की माँग की है, उनमें शामिल हैं:
- टाटा-बक्सर ट्रेन
- टाटा-दुर्गा एक्सप्रेस (अप और डाउन)
- टाटा-गोड्डा ट्रेन
- टाटा-थावे व टाटा-कटिहार (अप और डाउन)
- स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
- आसनसोल एक्सप्रेस
- टाटा-एर्नाकुलम
- टाटा-जयनगर (अप और डाउन)
- टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेनें
प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति
इस मौके पर झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी के साथ समरेन्द्र नाथ तिवारी, राहुल यादव और कुणाल राय उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।