उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने आज एक ज्ञापन जिला उपयुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम को सौंपा. इस ज्ञापन में संघ ने निबंधित कर्मचारियों के पुत्रों की सीधी बहाली की वर्षों पुरानी मांग को फिर से उठाया. संघ का कहना है कि यह मांग अब तक पूरी नहीं की गई है और यदि इसे शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे.
आमरण अनशन की चेतावनी
संघ ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर 30 दिसंबर 2024 से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. इसके लिए उन्हें प्रशासन से अनुमति पत्र भी मिल चुका है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं.
ज्ञापन में शामिल प्रमुख सदस्य
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी, उपाध्यक्ष सत्यवान मुखी, महासचिव उमेश मुखी, सचिव सोना मुखी, कुंदन मुखी और शेखर मुखी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इन सभी ने इस ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।