उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा और अमलागोडा के बीच काजू के जंगल में बुधवार को एक विशाल अजगर सांप मिलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई. अजगर को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए.
वन विभाग को दी गई सूचना
ग्रामीणों ने अजगर की मौजूदगी की सूचना तत्काल वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा.
सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया अजगर
वन विभाग की टीम ने पकड़े गए अजगर को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. विभागीय सूत्रों के अनुसार, अजगर की लंबाई करीब 8 से 9 फीट थी.
पश्चिम बंगाल की टीम का कनेक्शन
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की क्यूआरटी टीम ने अपने इलाके से इस अजगर को पकड़कर नीमडीहा के जंगल में छोड़ा था. अजगर के यहां मिलने की यही वजह हो सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।