उदित वाणी, घाटशिला: नेताजी जयंती आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को गौरीकुंज परिसर में समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. तापस चटर्जी ने जानकारी दी कि 2007 से हर साल नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बार भी 22 दिसंबर को आशा ऑडिटोरियम में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें नर्सरी से लेकर प्लस टू तक के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतियोगिता को 7 समूहों में बांटा गया है.
खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके बाद, 5 जनवरी को जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 23 जनवरी को स्टेशन चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और उसी शाम आशा ऑडिटोरियम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
बैठक में प्रमुख लोग मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से असीत वरण हुई, शिल्पी सरकार, मृणाल कांति विश्वास, दुर्गा पद हाटुई, अपूर्व कुमार घोष, संजय सिन्हा, किरण कुमार, कंतो लाल दास, सोमा सरकार, पूर्णिमा राय सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।