उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित फ्लावर शो का बुधवार को समापन हुआ. यह फ्लावर शो सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक चला, और इस दिन भी लोग उत्साह के साथ फूलों की विविधता का आनंद लेने पहुंचे. अंतिम दिन लगभग 30,000 लोगों ने इस शो में हिस्सा लिया.
शो में रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे
फ्लावर शो के पहले तीन दिनों में लगभग 50,000 लोगों ने इसे देखा, जबकि चार दिनों में कुल 80,000 लोग गोपाल मैदान में पहुंचे. लोगों ने न केवल अपने पसंदीदा फूलों और पौधों का अवलोकन किया, बल्कि उनसे संबंधित जानकारी भी प्राप्त की और पौधों की देखभाल के लिए जरूरी सामग्री की खरीदारी भी की.
आयोजन का उद्देश्य और सहयोग
इस फ्लावर शो का आयोजन जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर समिति ने किया था, जिसमें टाटा स्टील यूआईएसएल और टाटा स्टील का महत्वपूर्ण सहयोग था. 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित इस शो में 34वीं वार्षिक फूल प्रदर्शनी और 41वीं अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का आयोजन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।