उदित वाणी, जमशेदपुर: क्यूब आदित्यपुर वेस्टमैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में “स्वच्छता है जरूरी” नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. यह नाटक क्यूब आदित्यपुर वेस्टमैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित स्वच्छता जनजागरण अभियान का हिस्सा था, जिसे झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के दिशा-निर्देशों पर आयोजित किया गया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश
आज के कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराना और उन्हें यह समझाना कि घरों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट कूड़े को खुले में न फेंककर कूड़ागाड़ी में डालना चाहिए. क्यूब आदित्यपुर वेस्टमैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वॉलिंटियरों ने कपाली, मानगो, जुगसलाई और आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहों और विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें कूड़ा डालने के गलत तरीके के परिणामों को नाट्य ढंग से प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में हुआ जागरूकता और पुरस्कार वितरण
प्रत्येक नुक्कड़ नाटक के बाद, उस नगर निगम क्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपस्थित दर्शकों से स्वच्छता से संबंधित प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले दर्शकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम न केवल जनजागरण का हिस्सा था, बल्कि यह निवासियों को प्रेरित करने का एक प्रयास था कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपनी भूमिका निभाएं.
सांकेतिक स्वच्छता शपथ और झाड़ू अभियान
कार्यक्रम के समापन पर, सभी उपस्थित दर्शकों, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और क्यूब आदित्यपुर वेस्टमैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वॉलिंटियरों ने मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत झाड़ू अभियान चलाया और स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली.
क्यूब आदित्यपुर के पदाधिकारी का बयान
इस कार्यक्रम में क्यूब आदित्यपुर वेस्टमैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी एस.के. मिर्जान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निगमों में निवास करने वाले लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाना और उन्हें कूड़े के सही निस्तारण के बारे में जागरूक करना था. उन्होंने यह भी बताया कि यह संदेश दिया गया कि लोग घरों से निकला ठोस अपशिष्ट खुले में न फेंककर कूड़ागाड़ी में डालें.
कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन
स्वच्छता संदेश को प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने के लिए गीता कुमारी, प्रेम दीक्षित, श्यामोली डे, दीपक पात्रो, राजा राव, श्रेषा छेत्री, लखी कालिंदी, और बाल कलाकार सृष्टि साह तथा देवराज चौधरी ने अभिनय किया. इन कलाकारों के अभिनय ने नुक्कड़ नाटक को और भी दिलचस्प बना दिया और दर्शकों को स्वच्छता की ओर प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।