उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक कौंसिल (जैक) में नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर 5 फरवरी तक नियुक्ति कर दी जायेगी. इसके साथ ही 6 फरवरी से मैट्रिक व इंटर बोर्ड के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. जबकि दोनों परीक्षाओं के तय किये गये निर्धारित तिथि में बदलाव नहीं किया जायेगा. मैट्रिक व इंटर बोर्ड की परीक्षायें 11 फरवरी से ही आयोजित किये जायेंगे. यह बड़ा दावा सत्तापक्ष की ओर से किया गया है. वहीं स्कूली शिक्षामंत्री रामदास सोरेन भी पहले ही बता चुके हैं कि जैक बोर्ड की दोनों परीक्षायें तय समय पर ही होंगे. सत्तापक्ष की ओर से दावे के साथ कहा गया है कि जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों पर निर्णय लिया जा चुका है तथा इसकी घोषणा करने के साथ ही नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी किया जाना ही बाकी है. कहा गया है कि निवर्तमान अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. नये लोगों को जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर बहाल किया जायेगा. गौरतलब है कि जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से ही रिक्त है और बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नहीं होने की वजह से मैट्रिक व इंटर बोर्ड के परीक्षार्थियों की बीच उहापोह की स्थिति है. ज्ञात हो कि दोनों बोर्ड परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर होतें हैं. जिसकी वजह से जैक बोर्ड द्वारा अबतक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को होल्ड पर रखा गया है. परंतु जैसे ही बोर्ड अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पद नियुक्ति होगी. इसके दूसरे दिन ही एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा.
मामला नियुक्ति-पुनर्नियुक्ति का नहीं, बल्कि भीतरखाने जैक अध्यक्ष पद की लगाई जा रही है बोली-बाबूलाल मरांडी
इधर जैक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति नहीं होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए पैरवी लगा रहे हैं. लेकिन स्कूली शिक्षामंत्री नए लोगों की नियुक्ति चाहते हैं. हेमंत सरकार का यह खेल नियुक्ति-पुनर्नियुक्ति का नहीं है. बल्कि भीतरखाने बोली लगवा कर जैक अध्यक्ष पद को बेचने का है. पहले तो सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपनी राजनीति का शिकार बनाते थे. लेकिन अब जैक अध्यक्ष पद के लिए भीतरखाने बोली लगवाकर स्कूली बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं.
जैक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई है जनहित याचिका
वहीं झारखंड हाईकोर्ट में जैक के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से डा देवनाथ सिंह द्वारा वरीय अधिवक्ता राम सुभग सिंह के माध्यम से याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि 18 जनवरी से जैक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पद खाली है. जबकि परीक्षाओं से संबंधित सभी तरह के गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है. ऐसी स्थिति में मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2025 की 11 फरवरी से शुरू होनेवाली परीक्षा पर ग्रहण लग सकता है.
11 फरवरी से मैट्रिक-इंटर बोर्ड की होनेवाली है परीक्षा
बोर्ड में अध्यक्ष पद रिक्त होने की वजह से 8वीं व 9वीं बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 8वीं की परीक्षा 28 जनवरी व 9वीं की परीक्षा 29-30 जनवरी को होनेवाली थी. जबकि 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी, 11वीं बोर्ड की परीक्षा 6 से 8 मार्च, आकांक्षा की प्रवेश परीक्षा 9 मार्च, एनएमएमएस प्रवेश की परीक्षा 16 मार्च और इंटर वोकेशनल परीक्षा 5 मार्च को होनेवाली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।