शादी के दिन दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार, वापस लौटी बारात
उदित वाणी जमशेदपुर: बागबेड़ा निवासी एक युवती शादी के दिन ही घर से लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर भी वह नहीं मिली. थक -हारकर परिजनों ने बागबेड़ा पुलिस को युवती के लापता होने की सूचना दी. मंगलवार को परिजन एसएसपी से मिलकर शिकायत करने पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि 16 जुलाई को युवती की शादी होनेवाली थी पर उसी दिन सुबह 9 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई. देर शाम बारात भी आ गई पर दुल्हन के नहीं होने पर बारात वापस चली गई. जानकारी मिली की वह मानगो के शकील खान नामक युवक के साथ चली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बताया कि युवती मानगो में है. वे लोग मानगो गए पर पुलिस उनके साथ नहीं थी, जिसकारण युवती को खोज नहीं पाए. मंगलवार सुबह युवती का मोबाइल ऑन हुआ था पर फिर से बंद हो गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.
ट्रेलर के खलासी से लूट, विरोध में की सड़क जाम
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास ट्रेलर के खलासी मसरूर पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना से गुस्साए मसरूर और चालक नुर ने ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. इधर, नो इंट्री खुलने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. मसरूर ने बताया कि वो ट्रेलर का खलासी है और टाटा ब्लू स्कोप से माल लेकर जा रहा था. तभी भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास स्थानीय लोगों ने इशारा कर बताया कि ट्रेलर के पीछे चोर हंै. चोर पीछे लगे तिरपाल की चोरी कर रहे थे. उन्होंने चोरों का पीछा किया. सभी चोर भाग गए पर एक चोर को उन्होंने घेर लिया था. इसी बीच तीन-चार युवक आए और उसपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू मसरूर के गले को छूते हुए निकल गया. जिसके बाद ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ा कर चोरों को पकडऩे की मांग करने लगा. इसमें स्थानीय लोगों का भी साथ मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन बस्ती के कुछ चोर चलती गाड़ी से चोरी करते हैं. सूचना पाकर प्रभारी डीएसपी कमल किशोर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर के कई इलाकों में पुलिस ने गंजेड़ियों को किया गिरफ्तार
जुगसलाई पुलिस ने नशे के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान को जारी रखते हुए गांजा और ब्राउन शुगर के साथ गरीब नवाज कॉलोनी मो आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 50 ग्राम गांजा और 1.30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में मो आजाद नशे का कारोबार करता है. पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मो. आजाद को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा और ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इधर, मानगो उलीडीह पुलिस ने भी 24 पुड़िया गांजा और 1210 रुपए नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बबलू थापा उर्फ तेज़ बहादुर, चंदन कुमार सिंह और निलंजन घोष शामिल है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बबलू थापा अपनी दुकान में गांजा बेचने का काम करता है. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।