उदित वाणी, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के ऑफिस में लाखों रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है और सीसीटीवी रिकॉर्ड भी गायब हैं.
घटना का खुलासा: बिष्टुपुर एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश राजन सिन्हा को कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
क्या हुआ चोरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑफिस के दूसरे और तीसरे तल्ले से करीब 55 लाख रुपये से अधिक की राशि चोरी होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी रिकॉर्ड भी गायब: बुधवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है. जब इंजीनियर को बुलाकर जांच कराई गई, तो पता चला कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड भी गायब हैं. यह संकेत देता है कि चोरी की यह घटना पूरी योजना के साथ अंजाम दी गई है.
पुलिस जांच में जुटी: फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास कर रही है.
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस प्रशासन इस चोरी के पीछे के अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।