उदित वाणी, आदित्यपुर: पश्चिम सिंहभूम के कुमारडुबी प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता राहुल कुमार टुडू ने सालडीह बस्ती निवासी अमित कुमार गुप्ता और उसके साथियों पर उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है.
होली के दिन हुई घटना
श्री टुडू, जो मूल रूप से सिन्दरी (धनबाद) के शहरपुरा निवासी हैं, होली के दिन शुक्रवार को अपनी मौसी के घर सालडीह बस्ती आए थे. उन्होंने अपनी कार (संख्या: JH10Z/3641) घर के बाहर खड़ी की थी.
तोड़फोड़ और धमकी
शिकायत के अनुसार, कुछ देर बाद अमित कुमार गुप्ता और उसके साथियों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब श्री टुडू ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस कार्रवाई की मांग
घटना के बाद, श्री टुडू ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।