the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : सावन की तीसरी सोमवारी को शहर के शिवालयों में भीड़ लगी रही. भक्त सुबह से भगवान शिव की पूजा के लिए लाइन में खड़े दिखे. मनोकामना मंदिर में दोपहर दो बजे तक जल चढ़ाने के लिए भक्तों की कतार लगी रही.
इसके बाद आभिषेक और आरती हुई. शाम को भोग-भंडारा हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर में लगभग 10 हजार भक्तों ने भगवान शिव को जल चढ़ाया. नागा मंदिर में भी सोमवार को भक्तों की भीड़ रही. राजस्थान संघ के लोगों ने अभिषेक किया. शाम को भगवान का श्रृंगार किया गया. साथ ही श्री श्री हनुमान मंदिर एग्रिको समेत शहर के विभिन्न शिवालयों में भी सोमवार को भीड़ रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<