उदित वाणी, जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक नरेश सिंह सरदार की मौत हो गई। रुगड़ी के पास एक 407 वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल अवस्था में नरेश को पुलिस द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरेश सरदार चांडिल के डालग्राम गांव का रहने वाला था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। हादसे के वक्त वह अपने बड़े भाई संतोष सिंह सरदार से मिलकर लौट रहा था, जिनका इलाज बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। नरेश अविवाहित था और परिवार में उसकी मौत से मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद 407 वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में गिट्टी लोड था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।