उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने शुक्रवार को पानी के लिए अवैध टेपिंग के खिलाफ अभियान शुरु किया. यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा. अभियान के पहले दिन शुक्रवार को गोलमुरी के नामदा बस्ती में अभियान चलाकर अवैध रुप से टेपिंग कर पानी का कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इस दौरान कंपनी की ओर से करीब 40 से अधिक घरों का अवैध कनेक्शन काटा गया. कंपनी की ओर से यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से किया गया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी से अभियान जारी रहा. कंपनी की ओर से कहा गया कि कंपनी बिना किसी बाधा के शहरवासियों को क्वालिटी पूर्ण पानी उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है, लेकिन अवैध कनेक्शन की वजह से पानी की क्वालिटी खराब होने के साथ पाइप में लीकेज समेत कई तकनीकी समस्याएं होती है जिससे अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.
इसी को ध्यान में रखकर कंपनी की ओर से अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि जहां कंपनी का पानी उपलब्ध है वहां के लोग आवेदन देकर नया कनेक्शन ले सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।