उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसल्स (भगवंती मेमोरियल फाउंडेशन के माध्यम से) के सहयोग से वंचित समुदायों के 120 प्रतिभाशाली और योग्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए वेस्ट बोकारो के टाटा स्टील फाउंडेशन में ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. फेलोशिप प्राप्त करने वाले सभी कक्षा 7 के छात्र, एक कठोर योग्यता-आधारित चयन परीक्षा के माध्यम से चुने गए थे. 659 प्रतिभागियों में से ये 120 छात्र अपनी असाधारण शैक्षणिक क्षमता के लिए सबसे आगे रहे. प्रत्येक छात्र को 6,000 रुपये की फेलोशिप राशि मिली, जिसका उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को कम करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक निरंतर पहुंच को सक्षम बनाना है. असाधारण प्रदर्शन के सम्मान में, शीर्ष सात स्कोररों को उनकी डिजिटल लर्निंग यात्रा का समर्थन करने के लिए टैबलेट भी दिए गए.
समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें गेनवेल कॉमोसेल्स के महाप्रबंधक दीपक दासगुप्ता, टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वारी एसईबी प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, टाटा स्टील फाउंडेशन, वेस्ट बोकारो के यूनिट लीड आदित्य सिंह आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।