उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का प्लांट वन के सभागार में स्वागत किया गया. इस दौरान महामंत्री आरके सिंह, डिविजनल हेड मनीष वर्मा, सत्यजीत महंता, मलय, राकेश समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया गया. कार्यक्रम का संचालन अली रजा और धन्यवाद ज्ञापन गुरमीत सिंह लखनपाल ने किया.
यूनियन और प्रबंधन को मिलकर काम करना है
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन एवं प्रबंधन के समन्वय से कंपनी आगे बढ़ सकती है. प्लांट वन में यदि कोई समस्या सामने आएं तो मिलकर बातचीत होनी चाहिए, बातचीत से समस्या का समाधान संभव है. उन्होंने सेफ्टी, क्वालिटी, उत्पादकता की बात को दोहराते हुए इन तीनों बातों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने भी संबोधित किया. उन्होंने महामंत्री की बातों का समर्थन करते हुए उचित निर्देशों का ईमानदारी से पालन करने का सुझाव दिया. डिविजनल हेड मनीष वर्मा ने कहा कि प्लांट वन में हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है. कंपनी में कोई मालिक और मजदूर नहीं है, बल्कि परस्पर सहयोगात्मक भाव से कार्य करने की परंपरा है. हम सबों को कंपनी हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है. उन्होंने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया. अंत में महामंत्री आरके सिंह ने अमलेश रजक तथा अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने सुबोध सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।