उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को मार्च माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विदाई दी. समारोह में 22 रिटायर कर्मियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस टाटा समूह से हम सब जुड़े हैं, वह विश्वास के लिए दुनिया में जाना जाता है. हम सब भाग्यशाली हैं कि हमें टाटा समूह से जुड़ने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि इसी कंपनी ( टाटा मोटर्स ) में काम करते हुए हमारे साथी अपने बच्चों को आईआईटी मद्रास, एनआईटी जमशेदपुर और बीआईटी मेसरा में पढ़ाकर हम सबों को गौरवान्वित किए हैं.
सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के बच्चों का पढ़ाई पैसे के अभाव में बाधित न हो, इसके लिए यूनियन की पहल पर योजना लाई गई है. वहीं बेटियों की मदद के लिए भी विशेष योजना लाई गई है. रिटायर होने वाले कर्मियों के नाम हैं-वेहिकल फैक्ट्री से उत्तम चंद्र कर, अर्जुन प्रसाद एवं मोहानाम वी, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से कन्हाई सोरेन, राकेश कुमार, मोहम्मद नसीम अख्तर, अजीत कुमार दास एवं शमीम अख्तर अंसारी, कंस्ट्रक्शन से मीर नुरूल अहमद, ट्रांसमिशन से जसपाल सिंह, ट्रांसपोर्ट से शौकत अली, फाउंड्री से हरिनारायण सिंह एवं विनोद कुमार झा, फ्रेम फैक्ट्री से अरूण कुमार दास, वेहिकल डिस्पैच से अशोक कुमार शर्मा, ईआरसी से हरविंदर सिंह, एक्सेल से साकिर अली, संतोष कुमार स्वाइन, रामजन्म यादव एवं विनय कुमार, इंजन से सुशील कुमार तुबिद और क्यूए से अजीज खान.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।