उदित वाणी कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एस.जे, एवं विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।विद्यालय की योग शिक्षिका तूलिका धारा कोलें के द्वारा सभी बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि योग से तन और मन का विकास होता है,हमें सिर्फ आज ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अपने व्यस्त समय में से योग के लिए कुछ समय देना ही चाहिए, जिससे हमारा शैक्षणिक विकास के साथ- साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता रहे।साथ ही उन्होंने इस मौके पर राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अठारहवीं स्थान पर आने वाली कक्षा आठ की छात्रा सुश्री श्रेया सिंह का सम्मान भी किया,और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि,सिस्टर रश्मि, अर्चना, खेल शिक्षक विकास सिंह,सुजीत रजक,सुनीता मांझी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।