उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई स्टेशन रोड पर ‘द लिगेसी ए लग्जरी स्टे’ होटल के भव्य शुभारंभ ने जमशेदपुर के आतिथ्य उद्योग को एक नई पहचान दी है. यह होटल अपने डिजाइन, सुविधाओं और सेवाओं के कारण विशिष्ट स्थान रखता है. इसकी भव्यता और आधुनिकता स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त शानदार ठहराव
द लिगेसी होटल में कुल 39 सुसज्जित कमरे उपलब्ध हैं, जिन्हें स्वीट, किंग साइज और क्वीन साइज वर्गों में विभाजित किया गया है. होटल पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन्ड है. प्रत्येक फ्लोर पर डाइनिंग हॉल की व्यवस्था की गई है, जिससे परिवार और व्यवसायिक यात्रियों दोनों की जरूरतों की पूर्ति होती है. पार्किंग की सुविधा को भी प्रमुखता दी गई है, जिससे मेहमानों को अतिरिक्त सुविधा मिलती है.
वर्षों पुरानी विरासत का आधुनिक विस्तार
होटल के प्रोप्राइटर नितिन भाटिया ने बताया कि यह होटल उनके परिवार की वर्षों पुरानी परंपरा का आधुनिक रूप है. उनके दादा ज्ञानी कुलदीप सिंह भाटिया ने लगभग 60 वर्ष पूर्व ‘होटल राज’ की नींव रखी थी. उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए परिवार ने ‘द लिगेसी ए लग्जरी स्टे’ को जमशेदपुर को समर्पित किया है.
आने वाले दिनों की योजनाएं
नितिन भाटिया ने यह भी जानकारी दी कि निकट भविष्य में होटल द्वारा विशेष हॉलिडे पैकेजेस शुरू किए जाएंगे. इन पैकेजों से घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना है. इसके अतिरिक्त, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर होटल में बैंक्वेट हॉल और रेस्टोरेंट की शुरुआत भी की जाएगी.
टीम के साथ साझा संकल्प
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान होटल के अन्य साझेदार — मंजीत सिंह भाटिया, शीतल भाटिया, जनरल मैनेजर सैकत चटर्जी और असिस्टेंट जनरल मैनेजर जूही भी उपस्थित थे. सभी ने इस नई शुरुआत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे शहर की प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।