उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में 17 मई को सत्र 2022-25 की छात्राओं को गरिमापूर्ण विदाई दी गई. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा परिसर स्थित लेक्चर थिएटर हॉल में आयोजित हुआ. इसमें छात्राओं, शिक्षकों और विभागीय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सजग शब्दों से सजी शुभकामनाएं
इस आयोजन को और प्रभावशाली बनाने में CVC डॉ. अन्नपूर्णा झा की भूमिका उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्राध्यापक डॉ. शालिनी प्रसाद के स्वागत के साथ हुई. उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से प्रेरणादायी संदेश दिए. छात्राओं ने भी शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया और उनके मार्गदर्शन को अपनी शैक्षणिक यात्रा का अमूल्य हिस्सा बताया.
मुख्य आकर्षण बनीं फन गेम्स और उपाधियाँ
विदाई समारोह को जीवंत बनाने के लिए रोचक फन गेम्स का आयोजन किया गया. साथ ही, विद्यार्थियों को विशेष उपाधियों से सम्मानित किया गया. शिवांगी को ‘मिस फेयरवेल’, नैन्सी को ‘मिस शोस्टॉपर’ और जॉयश्री को ‘मिस दीवा’ चुना गया.
खुशबुओं और स्वाद से सजी विदाई
कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया. अंत में छात्राओं ने जोशीले नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया. पूरा कार्यक्रम आत्मीयता और उल्लास से परिपूर्ण रहा. साथ ही, टेक्निशियन अलीशा ने भी तकनीकी सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
एक नई यात्रा की ओर
यह विदाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि छात्राओं के जीवन के एक अविस्मरणीय अध्याय का समापन थी. इसने उन्हें विद्या के साथ आत्मबल और आत्मविश्वास की पूंजी देकर विदा किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।